नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 3 लाख रूपये

Jul 14, 2024 - 18:45
 0  198
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 3 लाख रूपये

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) कोतवाली उरई क्षेत्र के ग्राम पियेमवई निवासी सुजान ने बताया कि मेडिकल कालेज में तैनात ग्राम औंता निवासी देवेन्द्र वर्मा ने मेडिकल कालेज में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये एक साल पहले लिये थे।पीड़ित सुजान ने बताया कि देवेन्द्र वर्मा जो कि मेडिकल कालेज में झाडू-पोछा लगाने का काम करता है।जो दूसरों की नौकरी लगाने के नाम पर जाने कितने लोगों का पैसा हजम कर गया है।नौकरी लगवाने के नाम नटवर लाल से चर्चित देवेंद्र वर्मा अपने जाल में फंसा कर नौकरी का झांसा देकर भोलीभाली जनता को अपने झांसे में फंसा कर रुपये ऐठने का काम करता हुआ नजर आ रहा है।पीड़ित सुजान ने यह भी बताया कि नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले देवेन्द्र वर्मा से जब पैसा वापस करने की बात की जाती है तो उसका जबाब होता है कि मेरे पास समय नहीं है।पीड़ित सुजान पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि नौकरी दिलवाने के नाम पर नटवरलाल देवेन्द्र वर्मा की जांच करवा कर कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाये जिससे आगे किसी गरीब का नौकरी के नाम पर धनदोहन न कर सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow