पुलिस की हिरासत में गयी हत्यारोपी की जान

मृतक की पत्नी ने पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप, पाये गये चोट के निशान
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) शनिवार को पुलिस हिरासत में हत्यारोपी की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी।जिसके शरीर में चोटों के निशान भी मिले है।मृतक की पत्नी ने पुलिस पर मारपीट करने के आरोप लगाए है तो वहीं पुलिस हत्यारोपी के पहले से ही बीमार होने की बात कह रही है।
मृतक राजकुमार हलवाई की पत्नी सरिता ने डकोर पुलिस को बताया था कि 10 जुलाई की शाम राजकुमार उसका भाई निरभय सिंह व पत्नी राधा, कार्तिक, आकाश उसके पति संतोष (खच्चू) को काम दिलाने की बात कहकर डकोर ले गये थे। 12 जुलाई को सोशल मीडिया पर पति के शव की फोट़ो देखी तो पति की सिर कुचल कर हत्या की गयी थी। जबकि पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात मुख्य आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर जीप में बैठाया तो उसने सांस लेने में परेशानी की बात कही थी और शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी।मृतक राजकुमार की पत्नी का कहना है कि राजकुमार के शरीर में चोटों के निशान थे, मृतक की पत्नी ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है।जबकि सीओ ने बताया कि डाक्टरों की टीम से वीडियो ग्राफी के साथ पोस्टमार्टम करवाया गया है। मृतक राजकुमार हलवाई अपने पीछे दो नाबालिग पुत्रियां जिनमें चंचल और अनमोल व पत्नी अंजू को छोड गया है।
What's Your Reaction?






