गुरु पूर्णिमा को लेकर बद्री विशाल आश्रम मे धार्मिक आयोजन शुरू

Jul 15, 2024 - 08:21
 0  69
गुरु पूर्णिमा को लेकर बद्री विशाल आश्रम मे धार्मिक आयोजन शुरू

कोंच (जालौन)  पुरखों के आशीर्वाद एवं स्वर्गीय बृजमोहन रेजा एवं स्वर्गीय श्रीमती मनोरमा रेजा की सद प्रेरणा से राम कुमार रेजा मीनू रेजा के द्वारा ऐतिहासिक सिद्धस्थल परम हंस वद्री दास जी महाराज के आश्रम देवगांव में आज से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हो गई है भागवत कथा के व्यास पीठ श्री सुमित महाराज झासी होंगे आज भव्य कलश यात्रा बैण्ड बाजो के साथ आश्रम के प्रबंधक मदन तिवारी उर्फ पप्पू महाराज एवं पुजारी अशोक के निर्देशन में निकाली गयी पूरे गांव का भ्रमण करती हुई निकली कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंची कलश यात्रा के दौरान परीक्षित रामकुमार रेजा मीनू रेजा अपने सिर पर भागवत कथा एवं कलश धारण किए चल रहे थे कलश यात्रा में सरोज बरसैया किशन बरसैया सतीश गुप्ता शशि गुप्ता अलका गुप्ता सुरभि रेजा हरि रेजा इंजीनियर संजय रेजा रचना रेजा प्रार्थना रेजा मुन्नी रेजा, सुनीता रेजा रविकांत रेजा, मुलु रेजा विशाल रेजा, राजू एवं दीपक गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष तथा इस कलश यात्रा में सम्मिलित हुये कलश यात्रा के पूर्व सभी महिलाओं एवं पुरुषों का पीली पटटिका उड़कर सम्मान किया गया आज की इस कलश यात्रा का संचालन इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने किया आश्रम के प्रबंधक पप्पू तिवारी ने बताया कि यह श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक होगी सभी भक्तजनों से अनुरोध है की भागवत कथा का श्रवण अवश्य करें अब देवगांव मे धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गये है और गुरुपूर्णिमा को विशाल भंडारा भी आयोजित किया जाता है 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow