सबल दिव्यांग सशक्तीकरण के लिए शिविर का हुआ आयोजन

Oct 22, 2024 - 18:01
 0  51
सबल दिव्यांग सशक्तीकरण के लिए शिविर का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण हेतु औऱ मुख्य धारा से जोड़ने का एक प्रयास के लिए सबल दिव्यांग शिविर का आयोजन करते हुए दिव्यांगजनों को योजनाओं की जानकारी देते हुए जरूरत के हिसाब से योजनाओं के आवेदन लिए गए और विकलांग प्रमाणपत्र से बंचित दिव्यांगों को मौके पर ही प्रमाणपत्र जारी किए गए 

             सबल दिव्यांग कार्यक्रम के तहत दिन मंगलवार को तहसील परिसर में डॉक्टरों की आयी टीम एवं अन्य बिभाग के अधिकारियों ने एक शिविर का आयोजन किया जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करते हुए उन्हें योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी और जो दिव्यांग प्रमाणपत्रों से बंचित थे उन्हें मौके पर ही डॉक्टरों द्वारा उपलब्धता के अनुसार प्रमाणपत्र जारी किए गए शिविर के दौरान सामूहिक विवाह पंजीकरण बैटरी चलित ट्राई साइकिल विकलांग पेंशन रेलवे यूनिक कार्ड यू डी आई डी कार्ड दुकान निर्माण व संचालन ऋण दिव्यांग विवाह पुरुष्कार आदि योजनाओं के आवेदन लिए गए जिससे दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ मिल सके शिविर के दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि शिविर में करीब 60/70 दिव्यांग्यता प्रमाणपत्र आवेदन हुए है जिनमें कुछ नए है एवं कुछ लोगों की दिव्यांग्यता बढ़ जाने के कारण उन्हें ऑन करके उसमें कार्यवाही की जाएगी वहीं पेंशन से सम्बंधित 30 प्रकरण प्राप्त हुए है और नवीन बृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत इन लोगों को जल्द से जल्द पेंशन दिलाई जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि जो आवेदन प्राप्त हुए है उन्हें विभागीय अधिकारी जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रकरणों का निस्तारण कर सम्बंधित दिव्यांगजनों को अवगत करा दिया जातेगा आज का हमारा कैम्प सफल रहा और आंगे आने वाले समय मे ऐसे कैम्पों का आयोजन हम करते रहेंगे इस दौरान डॉ बी पी सिंह ई एन टी विशेषज्ञ डॉ दीपक आर्य हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ताहिर खान नेत्र सर्जन सहित दिव्यांग वीर सिंह सुमन देवी मुहम्मद ईस्माइल आशा हरीमोहन वृजेश पंकज आशीष अरविंद शिव कुमार प्रेमा देवी रामबाबू फिरोज सहित तमाम दिव्यांगजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow