बालू खनन 3 माह के लिए बंद होने पर अवैध खनन तथा परिवहन पर प्रशासन गम्भीर

Jul 16, 2024 - 18:16
 0  233
बालू खनन 3 माह के लिए बंद होने पर अवैध खनन तथा परिवहन पर प्रशासन गम्भीर

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी (जालौन) यमुना वेतवा नदियों में तीन महीने के लिये खदानों से बालू खनन बंद होने की वजह से ओवरलोड तथा अवैध खनन तथा मौरम परिवहन पर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क चल रहा है

प्राप्त जानकारी के एक जुलाई से तीन महीने के लिए नदियों से बालू खनन कार्य नियमानुसार बंद करा दिया गया है। ठेकेदारो, पट्टाधारकों तथा कारोबारियों के द्वारा तमाम अपनी निजी या किराये की जमीनो में बालू का भंडारण कर लिया गया है।अब डम्प की मौरम को बेचने का सिलसिला शुरू होने वाला है।मौर्य बिक्रय के लिए खनिज विभाग का रायल्टी प्रपत्रों की जरूरत होती है।दर असल खनन, परिवहन का काम बंद है। इसलिए कालपी, जोल्हूपुर मोड़, उसरगांव सहित राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों पर प्रशासन सतर्क नजर लगाए हैं।

इस दौरान ओवरलोड 10 तथा बिना रॉयल्टी एमएम प्रपत्र-11 के 13 बालू से लदे ट्रक चैकिंग के दौरान टीम ने पकड़ लिये। टीम ने सभी ओवरलोड तथा अवैध खनन से भरे वाहनों को सीज करके गल्ला मंडी परिसर में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया। समझा जाता है कि सभी पकड़े गए वाहनों की चालानी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कार्यालय से परिवहन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खनिज विभाग को भेजी जा रही हैं। जिनसे लाखों रुपये समन तथा जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार के मुताबिक चैकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा। अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन , परिवहन तथा ओवरलोड पर प्रशासन सतर्क नजर रखे हुए हैं।

फोटो -

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow