ग्राम प्रधान द्वारा खडंजा उखाड़ कर ईटें घर ले जाने की शिकायत डीएम से
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) ग्राम पंचायत कोढा किर्राही का ग्राम प्रधान खडंजा को उखाड़ कर ईटें घर ले जाने कि शिकायत ग्रामीण ने जिलाधिकारी से कर जांच की मांग उठाई है।
ग्राम जरारा ग्राम पंचायत कोढा किर्राही निवासी प्रिंस चतुर्वेदी पुत्र अखिलेश ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्तमान प्रधान ने पूर्व में डाले गये खडंजा को उखाड़ कर उसके ईटें अपने घर ले गये।जिन खडंजों उखाड़ा गया है वह प्राथमिक विद्यालय कोढा किर्राही से सचिवालय तक जिसकी लम्बाई 120 मीटर है तथा ग्राम जरारा में शिवकुमार चतुर्वेदी के मकान से काली माता मंदिर तक लम्बाई 100 मीटर इसके साथ ही राजू विश्वकर्मा की दुकान से चौकीदार के दरवाजे तक की इंटर लाकिंग की लम्बाई 100 मीटर जिसके भी ईटें प्रधान उखाड़ कर घर ले गये है।शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी से मांग की है उक्त भ्रष्टाचार जांच करवा कर प्रधान के खिलाफ कठोर कार्रवाही अमल में लायी जाये।
What's Your Reaction?