हाथरस भगदड़ सहित सड़क दुर्घटना में मृतक आत्माओं की शान्ति हेतु शान्ति हवन हुआ सम्पन्न
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया, अजीतमल क्षेत्र के पोराणिक शीतला माता मन्दिर पर सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष" मीडिया अधिकार मंच भारत के संयोजन में 02 जुलाई को हाथरस भगदड़ में करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगों की मृत्यु होनें व सैकड़ों लोगों के घायल हुये इसी के साथ 10 जुलाई को उन्नाव में एक डबल डेकर बस केन्टेनर से भिन्नत में 18 की मौत 30 से अधिक घायल हुये ऐसी आकस्मिक दुर्घटनाओं में मृतक आत्माओ की शान्ति एवं घायल लोगों को जल्द स्वास्थ हेतु शान्ति हवन आयोजित कर ईश्वर से देश को दैवीय आपदाओं से बचाये रखने की प्रार्थना की कार्यक्रम के संरक्षक श्री साध्येश सिंह उर्फ रवि सेंगर ,, जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ औरैया की देखरेख में पंडित अवध बिहारी दुबे ने विधि विधान से हवन सम्पन्न कराया इस दौरान डॉ. नसीम सिद्दीकी राष्ट्रीय महासचिव, रवि कठेरिया राष्ट्रीय संगठन मंत्री, बिक्रम सिंह राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी, रामजी पोरवाल पत्रकार अटसू,दिनेश शुक्ला पत्रकार भीखेपुर, विकेक मिश्रा पत्रकार अटसू, शनि कुमार, संयज कुमार सताड़ी, अनिल गुप्ता जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल, आदि लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान सतेन्द्र सेंगर ने आकस्मिक घटनाओ हम मृतक आत्माओं को शान्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ होनें व देश को दैवीय आपदाओं से बचाये रखने की प्रार्थना की है।
What's Your Reaction?