आकाशीय बिजली गिरने से 13 बकरिया मरी दो घायल चरवाहे बाल बाल बचे

वीरेंद्र सिंह सेंगर
सहार औरैया। जनपद के सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदपुर गांव में रुक-रुककर हो रही बारिश शनिवार को दोपहर तेज हो गई। जिसके चलते गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली से 13 बकरियों की मौत हो गई है,तथा 2 घायल हो गईं हालांकि राहत की बात यह रही कि चरवाहे बृजेंद्र पुत्र राम सेवक निवासी चांदपुर थाना सहार औरैया एवम् हरीराम पुत्र चदनलाल निवासी पहाड़पुर थाना सहार जिला औरैया बाल-बाल बच गए। अन्यथा स्थिति और भी भयंकर हो सकती थी। बृजेंद्र कुमार की 11बकरिया मरी 2घायल एवम हरीराम की 2 बकरिया आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गई दो बकरे शेष सभी बकरिया बच्चे देने वाली थी तत्काल सूचना मिलने पर जिम्मेदार अधिकारी उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी ,थानाध्यक्ष सहार कालीचरण उप निरीक्षक शंभू दयाल हैड का अजय कुमार यादव ,का विवेक कुमार चौधरी ,का दिलीप कुमार ने घटनास्थल की जांच की।मरी बकरियों का पशु चिकित्साधिकारी सहार हृदयेश कुमार शंखवार ने पोस्टमार्टम किया है। उप जिलाधिकारी निशांत तिवारी ने बताया कि दैवीय आपदा के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
What's Your Reaction?






