जल संस्थान की लापरवाही के चलते नगर में पेय जल का गंभीर संकट
अमित गुप्ता
कालपी जालौन।
कालपी/जालौन कालपी नगर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। जल संस्थान के रवैया के चलते लोग बुंद बंद पानी को तरस रहे है। हफ्तों से नगर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई न पहुंचने के कारण लोग बेहद नाराज हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक निवास पर पहुंच कर पानी की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की।
जल संस्थान कालपी द्वारा नगर में पेयजल आपूर्ति की सप्लाई की जाती है गर्मियां शुरू होने के बाद से नगर में पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है आए दिन नलकूप की मोटर फूकने पाइपलाइनर लीकेज होने से नगर में पानी की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है जल संस्थान कालपी में कोई भी स्थाई अवर अभियंता भी नहीं है तथा पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है जिसके चलते कालपी नगर की पानी की सप्लाई भगवान भरोसे चल रही है नगर के ज्यादातर हैंडपंप भी खराब पड़े हैं भीषण गर्मी में हफ्ते लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा जिससे नगर में त्राहि त्राहि मची हुई है इस समस्या से निजात दिलाए जाने को लेकर नगर के दर्जनों लोगों ने कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के आवास पर पहुंच कर इस समय समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की। नगर के बाबू सिंह यादव अनिल दिक्षित लाला ठाकुर जयवीर सिंह यादव एडवोकेट सरनाम सिंह यादव उदित चंदेल गजराज सिंह यादव शहर दर्जनों लोगों ने विधायक निवास पर पहुंचकर विधायक प्रतिनिधित्व मनोज चतुर्वेदी से नगर में हो रही जल समस्या का तुरंत निदान करने की मांग की विधायक विनोद चतुर्वेदी ने इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एवं अवर अभियंता से अभिलंब इस समस्या का समाधान करने को कहा नगर वासियों के अनुसार नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए जो भी ट्यूब वेल संचालित हो रहे हैं वहां पर ऑपरेटर मनमाने धन से पानी की आपूर्ति करते हैं लगातार बिजली आने के बावजूद भी ऑपरेटर ट्यूबवेल पर उपस्थित नहीं होते हैं साथ ही इन ट्यूब बैलों को ठीक करने व मोटर आदि ठीक करने के लिए जो ठेकेदार को लगाया गया है वह मोटर फुक जाने व ट्यूबवेल में अन्य कोई कमी आने पर जुगाड़ से खाना पूरी करके मरम्मत कर दी जाती है जिससे आए दिन ट्यूब बेल की मोटर वह स्टार आदि फुकने की वजह से भी नगर की जल आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो रही है।
What's Your Reaction?