जीएसटी के बारे जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य कर विभाग ने लगाया कैम्प
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) राज्य कर विभाग के जीएसटी के बारे में शहर के मुहल्ला शिवपुरी में कैम्प का आयोजन कर अधिकारियों ने ब्यापारियों में जीएसटी के बारे जागरूकता पैदा की। इस मौके पर सहायक आयुक्त आशीष मिश्रा ने उपस्थित ब्यापारियों को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप ब्यापारियों को कर/रिर्टन जमा करने के बारे में जनपद में जागरूकता अभियान विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।उन्होंने ब्यापारियों को समझाया कि माल की खरीदारी करते समय उसका बिल जरूर ले। उन्होंने बताया कि समाधान ब्यापारियों को जीएसटी रिर्टन/कर समय से जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शून्य खरीद, बिक्री का रिर्टन जमा करने वाले ब्यापारियों के प्रति जांच की कार्यवाही की जायेगी।ऐसे ब्यापारी जो दुकानों पर खरीद व बिक्री कर रहे है परंतु रिर्टन के माध्यम से कर जमा नहीं कर रहे है ऐसे ब्यापारियों को चिंहित किया जा रहा है।
इस दौरान अवनीश मिश्रा राज्य कर अधिकारी, राजीव तिवारी राज्य कर अधिकारी ने भी उपस्थित ब्यापारियों को जीएसटी से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर प्रमुख रूप से शमशाद अहमद, राघवेंद्र रावत, अभिषेक वर्मा राज्य कर विभाग से मौजूद रहे तथा ब्यापारियों में यूसुफ अंसारी, अनवर अंसारी, सतीश वर्मा, गुड्डू, सईद, आलिम अंसारी, यामीन अंसारी, आमिर, हबीब, एहसानुल, अयान, कयूम, लाला, आसिफ आदि ब्यापारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?