दबंगों द्वारा कई वर्षों से दलित के साथ किया जा रहा अत्याचार और उत्पीड़न

Jul 21, 2024 - 06:54
 0  55
दबंगों द्वारा कई वर्षों से दलित के साथ किया जा रहा अत्याचार और उत्पीड़न

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) शहर कोतवाली उरई क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम रूरा अडडू निवासी दलित लालबहादुर पुत्र रामगुलाम ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 14 जुलाई 2024 को समय करीब शाम 4 बजे की है प्रार्थी अपने खेत पर तिली बोने गया था तथा प्रार्थी के साथ प्रार्थी की पत्नी गायत्री देवी बड़े भाई रामबाबू व भाभी कुसमा देवी भी गयी थी। तभी गांव के ही दबंग ठाकुर जो दलितों पर कई वर्षों से अत्याचार करते आ रहे है जातिवादी मानसिकता रखते है। गांव के ही दबंग इन्द्रपाल चौहान, गजेन्द्र सिंह चौहान, अजय पाल सिंह चौहान, राघवेन्द्र सिंह चौहान, राजा चौहान व 4 से 5 अज्ञात व्यक्ति चार पहिया गाड़ी से आये जो अपने हाथों में लाठी डंडे लिये हुए थे मेरे पास जैसे ही आये बिना कुछ कहे माँ बहिन की गंदी-गंदी गालिया देकर कहने. लगे कि तुम लोगों की इतनी हिम्मत है कि ठाकुरो के सामने सिर उठाकर चल रहे हो। अभी तुरंत खेत से निकल जाओ यह खेत हमारा है। और तुम लोग मेरे सामने खेत जोत रहे हो तो प्रार्थी ने कहा कि यह खेत हमारा है तुम लोग गुण्डागर्दी दबंगई के आधार पर हम गरीबों की जमीन पर जबरजस्ती कब्जा कर रहे हो इतना कहते हुए उक्त सभी लोगों ने प्रार्थी के साथ लात जूतो, घुसो लाठी डंडो से मारना शुरू कर दिया प्रार्थी को पिटता देख प्रार्थी की पत्नी गायत्री देवी आयी तो ठाकुरो ने उसको भी मारा पीटा थोड़ी दूरी पर मेरे बड़े भाई व भाभी आयी उन लोगों ने बीच बचाव कराया उनको भी इन लोगों ने मारा पीटा तथा कहने लगे हम ठाकुर लोग है तुम नीच जाति के लोग हम ठाकुरो का सामना कर रहे हो। तो मेरी पत्नी रोने गिड़‌गिड़ाने लगी कि यह जमीन हमारी है आप लोग मेरी जमीन पर कब्जा क्यो कर रहे हो हम गरीब लोग है हमारे बच्चे क्यों खायेगे। तो मेरी पत्नी को जमीन पर पटक कर मारा पीटा व बे-पर्दा कर दिया जिससे मेरी पत्नी लाज शर्म के मारे दूर खड़ी हो गयी प्रार्थी जब चीखा चिल्लाया तो राहगीर देवेन्द्र पुत्र दयाल सिंह सुरेश पुत्र रंधीर व दो चार राहगीर आ गये उन्होंने जब ललकारा तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। प्रार्थी बहुत डरा व सहमा हुआ है कई बार थाने के चक्कर लगाये लेकिन प्रार्थी को थाने में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया न प्रार्थी का मेडिकल परीक्षण कराया डांट कर भगा दिया। प्रार्थी बहुत डरा व सहमा हुआ है।पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow