बिजली न मिलने की समस्या को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर दिया धरना

Jul 21, 2024 - 06:56
 0  67
बिजली न मिलने की समस्या को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर दिया धरना

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) बिजली न आने की समस्या को लेकर कई गांवों के किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। यह भी आरोप लगाया कि बिजली न मिलने की बजह से फसलें सूख रही है।

नेता कपिल गुमावली, राहुल पिरौना, देवेंद्र जमरोही खुर्द, नरेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश पिरौना, जयसिंह, बृजपाल जमरौही खुर्द, दीनदयाल सला, जगतसिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि किसान मौजूद रहे।उक्त किसानों का कहना है कि बिजली न आने के कारण टयूबबैल नहीं चल पा रहे जिसकी बजह से ग्राम जखौली, हरदुआ, केलरा, गुमावली, जमरोही खुर्द, घुरट, सौजना, सला, पिरौना आदि गांवों के किसानों की धान की फसल सूख गयी है।किसानों का कहना है कि एक माह बिजली नहीं मिल रही जिसकी बजह से प्राइवेट नलकूप भी नहीं चल पा रहे है यहीं बजह की पानी न मिलने के कारण धान की फसलें सूख गयी है। किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस सम्बंध जब बात की गयी तो उनका कहना था कि ग्रामों की लाइन खराब होने के कारण बिजली नहीं दे पा रहे है। धरने पर बैठे किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली की ब्यवस्था जल्द से जल्द सुचारु की जाये बरना किसानों भूखों मरने की नौबत पर आ जायेगा।धरने पर बैठे किसानों की समस्याओं का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने लेते हुए बिजली मिलने का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow