जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में गुजारा संपूर्ण समाधान दिवस

Jul 22, 2024 - 19:42
 0  58
जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में गुजारा संपूर्ण समाधान दिवस

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)।  

कालपी/जालौन एसपी डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर 34 फरियादियों के द्वारा शिकायते प्रस्तुत की गई। जिसमें 3 प्रार्थना पत्रों को सुनकर के मौके पर निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर पहुंचकर सभी मामलों का निस्तारण करें, इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता न बरती जाये।

सोमवार को तहसील कालपी के सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में अधिवक्ताओं अपूर्व शरद श्रीवास्तव, रामकुमार तिवारी अतीक अहमद राजेश गुप्ता, जयवीर सिंह आदि वकीलों जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के समक्ष शिकायत करते हुए अवगत कराया कि कालपी नगर के सभी मुहल्लों में भारी संख्या में उत्पाती बंदरों के विचरण से नागरिक परेशान हैं। उन्होंने बंदरों पर नियंत्रण करने के लिये प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने पर जोर दिया।

 जमीन से संम्बंधित सर्वाधिक शिकायते फरियादियों के द्वारा प्रस्तुत किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने मौजूद अधिकारियो से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता तथा पारदर्शिता रखी जाये।

तहसील समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह,, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, नायब तहसीलदार , नीलमणि सिंह , पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार राजपूत, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ब्रजेन्द्र सिंह, कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, सिरसाकलार, कदौरा, चुर्खी, आटा के थानेदार, भूमि संरक्षण अधिकारी ज्ञान प्रकाश, मंडी समिति कालपी आनंद कुमार गुप्ता, सचिव नितिन कुमार, राजस्व निरीक्षक राम राजा राजपूत, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फोटो - फरियादियों की समस्यायों को निपटाते डीएम एसपी तथा अन्य अन्य

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow