अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की कार्यवाही तेज - सीओ
ज़िला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन क्षेत्राधिकारी कालपी डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी शिद्दत से जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि कम कीमत में ट्रैक्टर दिलाने के झासा देकर भोले वाले किसानों से लाखों रुपए हड़पने के मामले में जांच पूरी करके उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। जल्दी भी बड़ी कार्यवाही शुरू हो जायेगी।
क्षेत्राधिकारी ने विभागीय कार्यालय में जानकारी देते अवगत हैं कि चुरखी थाना क्षेत्र के ग्रामों के किसानों को झांसा देने वाले आरोपी अनुज शर्मा आदि आरोपियों के खिलाफ की जांच पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई थी ।जांच पूरी करके 13.-9.-2024 को उच्च अधिकारियों के प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कालपी नगर में सर्राफा व्यवसाई के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों तथा उसर गांव में महिला के साथ दुष्कर्म करके हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। क्षेत्राधिकारी के मुताबिक शांति एवं कानून व्यवस्था कम रखने को उद्देश्य से कालपी, आटा ,चुरखी, कदौरा के थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
What's Your Reaction?