लैट्रिन व दीवाल के पिलर बनाकर आम रास्ता किया अवरुद्ध

Jul 22, 2024 - 17:21
 0  93
लैट्रिन व दीवाल के पिलर बनाकर आम रास्ता किया अवरुद्ध

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम तूमरा निवासियों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि हम कृषक व्यक्ति है और कृषि कार्य हेतु अपने निवास से खेतों पर बाहन ट्रेक्टर मय टिलर आदि लगाकर निकलना पड़ता है लगभग 13 फीट रास्ते की आवश्यकता है पूर्व में मौके पर करीब 15 फीट रास्ता थी मगर ग्राम के निवासी राहुल पुत्र हिमाधर ने आम रास्ते पर लेट्रिन की कोठी बना ली जबकि पहले राहुल की लेट्रिन सदर दरवाजे की ओर बनी थी लेट्रिन बनने से आम रास्ता पूर्णतः अवरुद्ध हो रहा है वहीं देवेंद्र पुत्र ललनजू निवासी ग्राम तूमरा ने सरकारी रास्ते एवं सरकारी आबादी की भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैधानिक पिलर बनाकर आम रास्ता अवरुद्ध कर रहे हैं जिससे हम कृषकों को बाहन निकालने में भारी समस्या उतपन्न होगी और भविष्य में अपूर्तनीय क्षति होगी वहीं राहुल पुत्र हिमाधर अपने मकान के पीछे आम रास्ते में लेट्रिन की कोठी बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर रहे हैं आम रास्ता व सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे हैं राहुल व देवेंद्र अपनी आपसी पेश बंदी में आम रास्ता बंद कर रहे हैं ग्राम वासियों ने एस डी एम से राहुल द्वारा अर्ध निर्मित लैट्रिन की अवैधानिक कोठी एवं देवेंद्र द्वारा सरकारी भूमि पर पिलर बनाने से आम रास्ता अवरुद्ध करने से मना किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow