नगर में दर्जनों दुकानों के अंदर घुसा पानी 25 मिनट की बारिश में लोगों का भारी नुकसान
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा कस्बा के बस स्टैंड में नगर में दर्जनों दुकानों के अंदर घुसा पानी 25 मिनट की बारिश में लोगों का भारी नुकसान में बाजार मार्केट पर आधा डूब डूब कर निकले स्कूटी बच्चे वही मीडिया निरीक्षण में जानकारी ली तो कई मुहल्ले लबालब पानी से वाटर पार्क बने भरे पानी में बच्चो ने भी खूब नहा नहा कर आनंद उठाया
मेन बाजार बस स्टाप के दुकान दारो ने बताया कि नाले नही पूरी तरह से भरे हुए है सफ़ाई नही होती और चंद बारिश में भी हम लोगो के घरों वा दुकानों में हर बार पानी भर जाता है इस पर कदौरा नगर पंचायत को कोई फर्क नहीं पड़ता ना ही पानी निकासी का कोई रास्ता बनाया जाता है और ना ही साफ सफाई कराई जाती है पप्पू विश्वकर्मा राजू विश्वकर्मा इमरान अली गांधी नासिर टेलर राजा इलेक्ट्रॉनिक लाल रमेश अखिलेश आदि लोगों ने बताई समस्याएं
वहीं कुछ दिन पूर्व मीडिया से बात करने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे के पति रवि शिवहारे द्वारा बताया गया था मैं नाली नालों की सफाई कराई गई है लेकिन नगर के लोगों का कहना है कि कोई साफ सफाई नहीं हुई है गंदगी से नली ब नाले भरे हुए हैं अब देखना है उच्च अधिकारी क्या विचार करते हैं कदौरा नगर के पानी निकास के लिए या इसी तरह नगर वासियों को जूझना पड़ेगा
What's Your Reaction?