रास्ते मे बारिश का पानी भरने से विद्यालय,मदरसा,व मस्जिद आने जाने वालों लोगो को परेशानी
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन ब्लाक के ज्यादातर ग्राम पंचयात अव्यवस्थाओ को लेकर चर्चा में रहती है,कही जल रोक बांध को लेकर फर्जी भुकतान,गौशालाओ में अव्यवस्था तो कही साफ सफाई न होने के चलते ग्रामीणों में आक्रोश रहता है
ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बागी में मुख्य सड़क पर बारिश का पानी भरने से वहां पर स्तिथ कंपोजिट प्राइमरी स्कूल के बच्चों को आने जाने पर भारी परेशानी का समाना करना पड़ता है,वही कुछ दूरी पर मौजूद मदरसे पर पढ़ने जाने वाले बच्चे व मस्जिद में जाने बाले लोगो को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है,वही ग्रामीण शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नफीस,मुताबल्ली जामा मस्जिद सैय्यद वजाहत अली,कल्लू सिंह,दयाराम गौतम,अरविन्द्र तिवारी, श्रीपाल कुशवाहा,शखावत मंसूरी,जहूर हसन,आदि ने जानकारी देते हुये बताया कि रास्ते मे बारिश का पानी भरने का मामला आम नही बल्कि हमेशा बना रहता है,अगर गंदे पानी को निकालने का गांव वाले प्रयास करते है तो कुछ लोग उसका विरोध करते है,और गांव में कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है नियमित साफ सफाई भी नही होती है,जिसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से की गई मगर कोई समाधान नही हुआ,अब इसकी शिकायत जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया जाएगा
इस संबंध में ग्राम प्रधान राज बहादुर कुशवाहा का कहना है मामला संज्ञान में कर्मचारियो को भेज पानी निकलवाने का कार्य कराया जा रहा है,और गांव में कही भी साफ सफाई नही की जा रही तो जानकारी कर समस्या का समाधान किया जयेगा
फ़ोटो परिचय
सीन,1,विद्यालय के सामने भरा बारिश का गंदा पानी
What's Your Reaction?