सभासद प्रतिनिधि व बिजली मीटर ठेकेदार से डूडा कालौनी के लोग परेशान

Jul 24, 2024 - 18:42
 0  139
सभासद प्रतिनिधि व बिजली मीटर ठेकेदार से डूडा कालौनी के लोग परेशान

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) शहर बार्ड-19 के सभासद प्रतिनिधि व बिजली मीटर ठेकेदार द्वारा डूडा कालौनी के परेशान सैकडा भर महिला व पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को ज्ञापन भेंटकर समस्या हल किये जाने की मांग उठाई।

आज बुधवार को लहारियापुरवा डूडा कलौनी के रहने वाले त्रिवेणी देवी, आरिफ, पुष्पा, वर्षा, बब्बू राजा, अखिलेश कुमार, अज्जू, दीनदयाल वर्मा, नीरज कुमार, लक्ष्मी देवी, रूबी, चंदन, मधु वर्मा, अर्चना, सायरा बानों, सुरेंद्र, रामसेवक, भगवती देवी, परवीन, सुमन, रुबीना, सीमा खान, प्रभूदयाल, जितेन्द्र कुमार, नीलम, संगीता, इकराम, सबिता तिवारी, नफीसा बानों, कुसुम,

प्रभादेवी, शीला, रानी, नफीसा, तारा देवी, किसना, क्रांति, गीता, गुड्डी आदि ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि सभी लोग शहर के बार्ड-19 लहारियापुरवा डूडा कालौनी के रहने वाले है।यहां का सभसद पुष्पा साहू के प्रतिनिधि पति जयनारायण साहू जो कि बिजली मीटर ठेकेदार प्रदीप वर्मा जो कि कालौनी के अंदर ही रहता है।उक्त लोगों ने यह भी बताया कि हम लोग प्रधानमंत्री इंद्रा आवास कालौनी लहारियापुरवा में डूडा के अंर्तगत शहरी गरीब लोगों को 2014 में आवंटन की गयी थी जिसमें लाभार्थियों को कालौनी के साथ बिजली पानी मुफ्त दिये जाने की योजना भी थी। कालौनी के रहने वाले गरीब लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी सभासद प्रतिनिधि की मिली भगत से जबरन कनेक्शन काट देने व कुछ दिनों बाद कनेक्शन जोड़ने के एवज में पैसे वसूल रहे है तथा बिजली विभाग के कर्मचारी कनेक्शन कराने का दबाव बना रहे है।बिजली विभाग के कर्मचारियों का यहां तक कहना है कि अगर बिजली कनेक्शन नहीं करवाया तो बिजली काट देगें।जिसकी बजह से कालौनी में रहने वाले गरीब लोग बहुत परेशान है।कालौनी के रहने वाले लोगों ने जिलाधिकारी से मांंग की है इस समस्या से निजात दिलवाई जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow