पेयजल समस्या को लेकर ग्राम टीहर की जलसहेली महिलाओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

Aug 24, 2024 - 07:43
 0  76
पेयजल समस्या को लेकर ग्राम टीहर की जलसहेली महिलाओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई (जालौन)। शकुंतला, किरन देवी,शोभ सिंह, संगीता त्यागी, रीना देवी, हेमलता, रोशनी, सुषमा, जमुना देवी, शिवकुमारी, केशकली, संगीता देवी, गायत्री, नीलम आदि ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि रामपुरा विकास खंड़ के ग्राम टीहर में काफी समय पहले एकल ग्रामीण पेयजल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण किया गया था तथा उससे ही पूरे गांव में पानी की सप्लाई की जाती थी जिससे लोगों की सम्बंधित जरूरतें पूरी होती थी पिछले सात माह से गांव में पानी सप्लाई बंद हो गयी है।महिलाओं का कहना है कि जब इस बारे में कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि जिस बोर से टंकी द्वारा गांव में पानी सप्लाई की जाती थी वह बोर खराब हो गया है।इसके बाद भी आज तक बोर को सही नहीं किया जा सका है।हांलाकि विभाग द्वारा गांव में दो-तीन टैंकर पानी आता है।जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।महिलाओं प्रशासन से पानी की सप्लाई बहाल किये जाने की मांंग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow