डीएल एंड संयुक्त प्रशिक्षु संघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) डीएल एंड संयुक्त प्रशिक्षु संघ के आधा दर्जन लोगों कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा तथा शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांंग मुख्यमंत्री से उठाई।
डी. एल. एंड संयुक्त प्रशिक्षु संघ के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार, भानूप्रताप विश्वकर्मा, रामजी दौहलिया आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को भेंट करते हुए बताया कि उ. प्र. प्राथमिक शिक्षकों के पद रिक्त होने के बावजूद सरकार विज्ञापन जारी नहीं कर रही है।उन्होने बताया कि उ. प्र. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51112 पदों को रिक्त होने का हलफनामा लगाया था जिसकी याचिका संख्या-0087/2020 थी जो सूबेदार सिंह अन्य के नाम थी। उस याचिका में पेज नम्बर-10, प्वाइंट नम्बर-12 में बताया गया था कि सरकार जल्द से जल्द प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करें तथा जनपदों में पदों पर भर्ती कराने का आदेश दिया था तथा आरटीआई से प्राप्त डाटा के अनुसार उ. प्र. में 173896 पद प्राथमिक शिक्षक के रिक्त है जिसकी संख्या डीएसईएल / आर/टी/20/00449 यह डाटा 2019 का है।डीएल एंड संयुक्त प्रशिक्षु संघ ने मुख्यमंत्री से शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करने की मांंग उठाई है।
What's Your Reaction?