राठरोड़ पुल के नीचे जमें अवैध अतिक्रमण पर चली पालिका की जेसीबी
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) शहर के राठरोड़ ओवरब्रिज के नीचे पालिका की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर ढाले व टट्टर लगाकर कब्जा कर लिया था। जिसको स्वयं हटा लेने के लिए दुकानदारों को तीन का समय पालिका द्वारा दिया गया था। समय सीमा गुजर जाने के बाद जब अतिक्रमणकारियों ने दुकानों नहीं हटाया तो आज शुक्रवार को नगर पालिका परिषद उरई अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में ओवरब्रिज के नीचे जमें अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ढहा दिया। इससे पहले पालिका व प्रशासन के अधिकारियों ने कुछ दिन पूर्व राठरोड़ से भी सड़क के किनारे जमें अवैध अतिक्रमण हटाये जाने का काम किया था।बताते चले कि राठरोड़ स्थित मौनी मंदिर के सामने से लेकर ओवरब्रिज तक आये दिन जाम की समस्या बनी रहती थी इसी समस्या से निजात दिलवाये जाने के लिए प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद उरई के द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया जिससे जाम की समस्या पैदा न हो और आम जनता को राहत मिल सके।
What's Your Reaction?