मातृभूमि का सर कभी नहीं झुकने देंगे -कर्नल दीपक भट्ट

Jul 26, 2024 - 18:05
 0  40
मातृभूमि का सर कभी नहीं झुकने देंगे -कर्नल दीपक भट्ट

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई/जालौन आज उरई में कारगिल विजय दिवस की शुभ अवसर पर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन तथा एनसीसी के द्वारा संयुक्त रूप से मोटरसाइकिल रैली तथा शहीद स्मारक पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रैली को एनसीसी के ऑफिस से वीरांगना श्रीमती उमा देवी शहीद राजवीर राजवीर सिंह सेंगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उरई के विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए पूर्व सैनिक तथा बच्चे शहीद स्मारक हदरूख पहुंचे । वहां पर शहीद हुए पूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं श्रीमती उमा देवी पत्नी, श्रीमती पुष्पलता, श्रीमती क्रांति देवी, श्रीमती भूरी देवी को सम्मानित किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए कर्नल दीपक भट्ट ने कहा कि जब-जब हमारी मातृभूमि की तरफ किसी ने दुस्साहस किया है तब तब हमारे जाबाजो ने उनको धूल चटाई है। धर्मगुरु शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने कारगिल युद्ध में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जिससे कि दुश्मन कभी भी हमारी मातृभूमि की तरफ ना देख सके। इस मौके पर एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल दुष्यंत सिंह चौहान, पूर्व विधायक और शहीद स्मारक संस्थापक श्री संतराम सिंह सेंगर, कर्नल रामफल द्विवेदी, तथा पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार उदय पाल सिंह, हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़, हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा, हवलदार राघवेंद्र सिंह सेंगर, सूबेदार सोबरन सिंह सेगर, कैप्टन छेदा सिंह, कैप्टन संतोष कुमार रायकवार, हवलदार जितेंद्र सिंह सरदार , एचएमटी उमेश चंद्र, सार्जेंट अशोक कुमार पांडेय, कैप्टन रामकुमार प्रजापति, हवलदार वीर सिंह चंदेल, हवलदार अमर सिंह पाल, नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह यादव , हवलदार धर्मेंद्र सिंह , हवलदार बृजेश कुमार कुलश्रेष्ठ सूबेदार पुष्कर नाथ हवलदार जबर सिंह राजावत, सूबेदार पतराम सिंह, हवलदार जयपाल सिंह सेंगर सूबेदार प्रवीण नायाब सुधार दिनेश कुमार निगम सहित तकरीबन एक सैकड़ा पूर्व सैनिक तथा 200 से अधिक एनसीसी के बच्चों ने तथा प्रशासन की अधिकारियों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow