राष्ट्रीय राजमार्ग में गौवंशों की दुर्घटना में मौतों के मामले में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

Jul 26, 2024 - 18:10
 0  46
राष्ट्रीय राजमार्ग में गौवंशों की दुर्घटना में मौतों के मामले में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन जोल्हूपुर मोड - कालपी यमुना पुल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में आये दिन सड़क एवं वाहन दुर्घटनाओं की चपेट में आने से गौवंशों की मौतों को लेकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा नाराजगी जताई गई है। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार से मुलाकात करके गौवंशो संरक्षण के लिए प्रबंध करने की मांग की है। 

शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता दीपक शर्मा तथा नीला शुक्ला की अगवाई में तहसील कालपी में पहुंचे।हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोल्हूपुर मोड़ से कालपी के यमुना नदी पुल तक आए दिन गायों का एक्सीडेंट सड़क में हो रहा है। प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। जब कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है कि गायों की सुरक्षा की जाए। किसी भी प्रकार की अनदेखी न की जाए। इसके बावजूद गायों की सुरक्षा व व्यवस्था उचित नहीं हो रही है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मांग करते हैं कि कालपी शहर व राष्ट्रीय राजमार्ग में गौवंशों की सुरक्षा तथा देखभाल की समुचित व्यवस्था की जाए ।अगर गौवंशो की सुरक्षा नहीं होती है तो कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके पर हर्ष बिश्नोई ,छोटू राजा, आदित्य पंडित ,बब्बन ठाकुर, कपिल सविता, शुभम निगम, विशाल चौधरी, सोनू पंडित, समेत हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भारी संख्या मौजूद रहे। 

फोटो - उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हिंदू वादी संगठनों के कार्यकर्ता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow