फर्राटा पंखे में उतरे करेंट से दम्पत्ति की हुई मौत

Jul 27, 2024 - 19:07
 0  357
फर्राटा पंखे में उतरे करेंट से दम्पत्ति की हुई मौत

कोंच (जालौन) बिधुत पंखे में अचानक से करेंट उतर आया जिसकी चपेट में पुरुष आ गया जिसे चिपका हुआ देख पत्नी बचाने आयी तो वह भी करेंट की चपेट में आ गयी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया

           प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुँअरपुरा निवासी लालता पुत्र मल्लू उम्र करीब 60 बर्ष और लालता की पत्नी शांती देवी उम्र क़रीब 55 बर्ष सुवह सुवह टहलकर घर लौटे और गर्मी लगने पर लालता ने कमरे में रखे फर्राटा पंखे को जैसे ही चालू किया तो उसमें अचानक से करेंट उतर आया और करेंट ने लालता को अपनी चपेट में ले लिया पति को चिपका देख पत्नी शांती देवी बचाने को दौड़ी और जैसे ही पति को।पकड़ा तो वह भी करेंट की चपेट में आ गयी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी कुछ समय पश्चात पड़ोसी लालता के घर किसी कार्य से पहुंचे और उन्होंने घटना को देखा तो उनके होश उड़ गए और बदहवास होकर उल्टे पैर घर से बाहर निकलकर मुहल्ले में घटना की जानकारी दी और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया वहीं बताया जा रहा है कि मृतक के तीन पुत्र हैं जिनमें रामकुमार व शिव कुमार बाहर रहते हैं और देशराज ग्राम में दूसरे मकान में रहता है उक्त घटना से परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल और उक्त घटना से ग्राम में मातम से पसरा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow