पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में हुई अचानक तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत,
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया:- देश के एकमात्र धार्मिक पौराणिक और एतिहासिक सांस्कृतिक महत्व के पांच नदियों यमुना-चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र संगम में पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र के तटवर्ती जनपद जालौन, इटावा और औरैया के क्षेत्र में आज शाम लगभग 3:00 बजे हुई अचानक तेज बारिश से जहां लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली।
बताते चलें कि पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में अभी तक कम वारिस होने के कारण अभी तक किसानों के खेत लगभग सूखे पड़े हुए थे जिससे बाजरे की बुवाई नहीं हो सकी थी फसल जिसके कारण किसान परेशान था लेकिन अब वारिस से उनको भी लाभ हुआ है जिससे उनके खेतों में बाजरे की बुवाई अति शीघ्र शुरू हो जाएगी जो अभी तक नहीं हो सकी थी जिससे किसान चिंतित थे।
What's Your Reaction?