पूर्व सैन्य संगठनों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया देश के जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान का प्रतीक कारगिल दिवस
वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा। जनपद में पूर्व सैनिकों और देशभक्तों ने शौर्य और वीरता का प्रतीक कारगिल दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें पूर्व सैन्य संगठन राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष के.के त्रिपाठी और भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने अपने सभी पूर्व सैनिकों के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में कर्नल ह्ययात उल्ला खां की उपस्थित में करगिल विजय दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।
इस अवसर पर कर्नल मीरा बहिन और जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया ने करगिल विजय दिवस के बारे में जानकारी दी, जिसमें जिला अध्यक्ष ने बताया कि 3 मई 1999 से शुरू हुआ ऑपरेशन विजय 26 जुलाई 99 को समाप्त हुआ, इस कठिन लड़ाई में हमारे 527 वीर सैनिकों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और 1363 सैनिक घायल हो गये और 26 जुलाई 99 को टाइगर हिल पर अपनी विजय का झंडा फहरा दिया, यह विजय दिवस पूरा देश मना रहा है जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमारी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी वीर चक्र प्राप्त ने पूरे देश में एक मुहिम चलाई है कि देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के मद्देनजर नीचे पंचायत स्तर से देश की संसद तक हर विभाग में एक पूर्व सैनिक की नियुक्ति होनी चाहिए जिससे देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है, वहीं कर्नल ह्ययात उल्ला खां ने सैनिकों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया उसके बाद कैप्टन सुरेश सिंह और कैप्टन शैलेन्द्र सिंह ने भी सैनिकों की समस्याओं के निदान पर प्रकाश डाला।
ज्ञात हो कि इस विजय दिवस के अवसर पर मीरा बहिन, कर्नल ह्ययात उल्ला, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह, कैप्टन अनिल अवस्थी, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह, कैप्टन इंद्रजीत सिंह, जगमोहन राजावत,राकेश यादव, राधा रमन, उपेन्द्र सिंह, भगवानदास 'प्रशांत, उदय प्रताप सिंह, नारायण सिंह, सोहन लाल, विश्राम सिंह, सर्वेश सिंह, शैलेन्द्र शुक्ल, पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष रघुराज यादव, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड के सहसंयोजक जितेंद्र सिंह भदोरिया जिला संयोजक हरपाल सिंह तथा बहुत सारे पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?