आकाशीय बिजली गिरने से मृतक चारवाहों को मिली 4-4 लाख रुपये की शासकीय मदद

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) दो दिन पहले कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम उसरगाँव मे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चारवाहों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो चरवाहे गम्भीर रूप से घायल हो गए। सोमवार को उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा पूर्व विधायक की मौजूदगी में मृतक के परिजनों को दैवी आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये की शासकीय मदद की गई।
ज्ञात हो कि 27 जुलाई को कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम उसरगाँव बकरी चरा रहे चरवाहे बारिश से बचने के लिए दौरान पेड़ के नीचे बैठ गए थे, इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भोला पुत्र शिवराज तथा बलराम पुत्र शिवनाथ निवासीगण ग्राम उसरगांव आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद शासकीय मदद को तत्परता से दिलाने के लिए प्रशासन तथा राजस्व विभाग जुटा हुआ था। सोमवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, तहसीलदार अभिनव तिवारी, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, कानूनगो रामराजा राजपूत तथा लेखपाल विभा उसरगांव पहुँची। मृतक भोला की पत्नी अनीता को चार लाख रुपये भुगतान का प्रमाण पत्र सौंपा। वही अविवाहित होने की वजह से मृतक बलराम के दो भाइयों को दो-दो लाख रुपए की शासकीय मदद का प्रमाण पत्र सौंपा गया। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक भोला की पत्नी अनीता को योजना के तहत आवास आवंटित कराने तथा पेंशन दिलाने की कार्यवाही भी की जा रही हैं।
What's Your Reaction?






