खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने होटल-ढ़ावों पर की कार्यवाही
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जिलाधिकारी जालौन के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन स्थान उरई विभाग द्वारा सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु प्राप्त शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में 29 जुलाई 2024 को होटल ढाबों का निरीक्षण कर मेसर्स महावीर रिसार्ट, स्थान एट कानपुर-झाँसी हाईवे पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान के मालिक बृजबिहारी सैनी व मैनेजर धीरेन्द्र सिंह परिहार के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना संग्रहित किया गया।मेसर्स रामजनकी ढाबा, स्थान-कैथेरी कानपुर झाँसी हाईवे जनपद-जालौन के खाद्य प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर साफ-सफाई की नोटिस जारी किया गया जबकि मेसर्स पंडित भोजनालय, कानपुर-झाँसी हाईवे पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर साफ-सफाई की नोटिस जारी किया गया।इस मौके पर डॉ० जतिन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/ अभिहित अधिकारी, कन्हैया लाल यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी व सुनील कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे। सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।
अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि संग्रहित खाद्य नमूने वास्ते जाँच प्रयोगशाला प्रेषित किये गए हैं तथा जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
What's Your Reaction?