किशोरियों एवं किशोरों में हो रहे बदलावों के बारे में अध्यापक दे जानकारियां

Jul 30, 2024 - 07:41
 0  74
किशोरियों एवं किशोरों में हो रहे बदलावों के बारे में अध्यापक दे जानकारियां

कोंच (जालौन)- बच्चों व किशोरियों को स्वास्थ्य रखने तथा उनमें होने बाले 6 से 18 वर्ष तक के बदलाओ को जानने के लिए परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण बी आर सी के सभागार में दिया गया।

सोमवार को नगर के पटेल नगर स्थित बी आर सी के सभागार में परिषदीय विद्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम (स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के अंतर्गत स्कूली बच्चों- किशोरों में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं कल्याण संबंधी जागरूकता पैदा करने और विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अध्यापकों को प्रशिक्षण लगी कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षणदाता डॉ० रानी निरजंन ने अध्यापकों से कहा की स्कूलों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता होना जरूरी है उन्होनें कहा कि 6 से 18 वर्ष तक के किशोर किशोरियों में होने बाले बदलावों को जाने तथा उन से पूछकर उनका उन्हें सही निराकरण बताये तथा विद्यार्थियों से साझा करेंगे इस दौरान फिरोज खान ने कहा कि अध्यापकों विषय को गम्भीरता से ले और किशोरियों में होने बाले बदलावों को उनसे पूछें तथा उन्हें बताये इस दौरान ममता देवी सुशीला अनिल निरजंन रंजन गोस्वामी शैलेन्द्र बबले जीतू गुप्ता हर्ष गुप्ता शैलेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow