बाढ़ से आयी हुई गंदगी को पालिकाध्यक्ष ने करवाया साफ

कोंच (जालौन) मुहल्ला गांधी मरई माता के पास गली में मलंगा नाला से बाढ़ का पानी भर गया था और जब यह बाढ़ का पानी खाली हुआ तो अपने साथ ढेरों गंदगी छोड़ गया जिससे मुहल्ले वालों को संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया और आवागमन में भारी परेशानी होने लगी जब इसकी जानकारी पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता को हुयी तो वह सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरंजन के साथ मौके पर पहुंच गये और अपने समक्ष ही पालिका सफाई कर्मचारियों को लगाकर जे सी बी व सफाई कर्मियों द्वारा गंदगी को साफ करवाया और उस क्षेत्र में एंटी लारबा दवाई का छिड़काव करवाया इस दौरान बार्ड सभाषद महेंद्र कुशवाहा सभाषद प्रतिनिधि अशोक गुर्जर बादाम कुशवाहा रामजी सहित पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






