जबरन प्लाट पर कब्जा करने से मना करने पर कर दी मारपीट

कोंच (जालौन) मुहल्ला गोखले नगर निवासी किशुनवीर राठौर पुत्र भैयालाल ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक पत्र देते हुए बताया कि ग्राम घुसिया पुल के पास स्थित आराजी में प्लाट निर्माण कार्य चल रहा है घटना दिनांक 30 जुलाई 2024 समय करीब 12 बजे दिन की है जब मुहल्ला मालवीय नगर निवासी गोविन्ददास बाबा समोसा बाले ने मेरी कृषि भूमि पर स्थित प्लाट पर जबरन ताकत के बल और लोहे के एंगिल लगा लिए जब मैने इसका विरोध किया तो मुझे व मेरी लेबर को छोटू राठौर पुत्र गोविन्ददास व अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों ने गाली गलौच कर मारापीटा और भागते समय उपरोक्त व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी दी किशुनवीर ने पुलिस से समुचित कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






