कोटेदार से परेशान कार्ड धारकों ने एस डी एम से की कार्यवाही की मांग

Jul 30, 2024 - 18:40
 0  111
कोटेदार से परेशान कार्ड धारकों ने एस डी एम से की कार्यवाही की मांग

कोंच (जालौन) कार्ड धारक और कोटेदारों के बीच लगातार शिकायतों का दौर चलता रहता है आखिर ऐसा क्या है कि कार्ड धारक कोटेदारों की शिकायत करते हैं और यह सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है जिससे प्रतीत होता है कि पूर्ति बिभाग कोटेदारों पर कुछ ज्यादा मेहरवान रहता है अब इस मेहरबानी का कारण क्या है या तो स्वयं बिभाग बता सकता है मामला ग्राम भदेवरा स्थित उचित दर बिक्रेता कोटेदार राजेन्द्र कुमार का है जिस पर राशन कार्ड धारकों ने आरोप।लगाते हुए कहा कि कोटेदार राजेन्द्र ताश खेलता रहता है और हम लोगों को तीन तीन दिन तक घुमाता रहता है और बाद में कह देता है कि मशीन बंद हो गयी है इतना ही नहीं जिसे वह खाधान्न देता भी है तो उससे प्रति राशन 2 किलो काट लेता है और धमकी देता है कि मैं रिकार्ड फाड़कर तुम्हारे नाम रिपोर्ट लिखा दूंगा वहीं जो खाधान्न बचता है वह रात्रि में लोड करके मध्य प्रदेश भेज देता है जिसकी बी डी ओ भी ग्रामीणों के पास है इतना ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाने के बाद भी देखना है कि उपजिलाधिकारी क्या कार्यवाही अमल में लातीं हैं या फिर पूर्ति बिभाग को ही जांच करने का आदेश देकर अपना पल्ला झाड़ लेतीं है क्योंकि उक्त के सम्बंध में राशन कार्ड धारकों ने एस डी एम से ही जांच किये जाने की गुहार लगाई है इस दौरान गौरी बाई रजिया गुड्डी मीना जुबेदा अफसर अली राज कुमारी अफरोज खां देवीदास सहित तमाम राशन कार्ड धारक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow