प्रभावी ढंग से फैल रहा है आई फ्लू का प्रकोप

Jul 27, 2023 - 17:07
 0  183
प्रभावी ढंग से फैल रहा है आई फ्लू का प्रकोप

कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करते हुए संचारी रोग नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किये जाने के निर्देश दिए गए क्योंकि बारिश के मौसम में उमश भरी गर्मी और जल भराव के कारण बैक्टेरिया सृजित होते है जिनसे कई प्रकार की बीमारियों का जन्म होता है वहीं कूड़े के ढेर व गन्दगी आग में घी डालने का काम करते हैं इसी कारण इन बीमारियों का संक्रमण तेजी से फैलता है बर्तमान में ऐसा ही संक्रमण आई फ्लू के रूप में देखा जा रहा है जो प्रभावी ढंग से लोगों को संक्रमित कर रहा है और अस्पतालों में लगातार मरीजों की सँख्या में इजाफा होता जा रहा है वहीं आई फ्लू रोग उपचार के लिए बाजार में उपलब्ध दबाएं भी कम होती जा रहीं है जिसमें पैरीमोन ड्राप बाजारों में शार्ट हो गया है उक्त के सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ राजीब शर्मा ने वताया कि आई फ्लू से चिंतित होने की जरूरत नहीं है इस रोग में आंखे लाल हो जाती हैं या आंखों में कीचड़ अथवा सूजन आ जाती है लेकिन कुछ दिनों में ही यह रोग ठीक हो जाता है इसके लिए आंखों को ठंडे पानी से निरंतर साफ करते रहे और संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें वहीं काले चश्में का भी इस्तेमाल करें परेशानी होने पर स्वयं डॉक्टर न बनकर चिकित्सक से परामर्श लें क्योंकि यह संक्रमण कभी कभी खतरनाक भी हो सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow