खंड शिक्षा अधिकारी ने किया परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण

Jul 7, 2023 - 18:50
 0  286
खंड शिक्षा अधिकारी ने किया परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी तहसील क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी महेवा के द्वारा मगरौल गांव मैं स्थित परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लेकर शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए

 दरअसल बीते दिनों एक वीडियो वायरल करके एक छात्र से विद्यालय में सफाई कराते हुए दर्शाया गया था इसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया एबीएसए दिग्विजय सिंह औचक तरीके से मांगरोल गांव स्थित स्वच्छ भारत से संबंधित विद्यालय में पहुंचे वहां पर अनुदेशक शारीरिक ज्ञान के शिक्षक कमल सैनी तथा छात्रों से जानकारियां हासिल की गई जिसमें शारीरिक व्यायाम की शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमें विद्यार्थियों को घास खेलने के लिए भी प्रेरित किया जाता है शिक्षक कमल सैनी के द्वारा विद्यालय परिसर में घास छीलने का कार्य किया जा रहा था इसको देखा देखी विद्यार्थी भी घास छीलने लगे किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जांच के दौरान छात्रों से सफाई कराने का मामला झूठा पाया गया इसी क्रम में मगरोल गांव के परिषदीय विद्यालय तथा जूनियर विद्यालय का खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों से तमाम प्रकार के सवाल किये मौके पर मौजूद शिक्षक इरफान खान समेत अन्य लोगों को बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने शासन की मंशा के मुताबिक सरकारी योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को प्रदान करने के लिए निर्देशित किया खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था संतोषजनक है इस वर्ष मगरोल गांव के एक विद्यार्थी के द्वारा नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर गांव का नाम रोशन किया गया है 

फोटो- निरीक्षण करते खंड शिक्षा अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow