ओसीबी मसीन ब्लास्ट होने से 4 घंटे बिजली की आपूर्ति रही ठप्प
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी बरसात का मौसम शुरू होते ही बिजली के उपकरण तथा तारों में खराबी होने के मामले दिनों दिन पकने लगे हैं
बीती शाम को विद्युत सबस्टेशन कालपी मैं स्थापित टाउन फीडर की इनकमिंग मशीन मैं ब्लास्ट होने से 4 घंटे तक विद्युत आपूर्ति छप रही उमस भरी गर्मी के कारण क्षेत्रीय नागरिक तिलमिला उठे प्राप्त जानकारी के मुताबिक 33 /11 विद्युत सबस्टेशन कालपी में लाइन फाल्ट आने के कारण इनकमिंग ओसीबी मशीन की सीटीपीटी उपकरण मैं ब्लास्ट हो गया फल स्वरूप आधे नगर की बिजली सप्लाई धड़ाम हो गई आनन-फानन में उपखंड अधिकारी आदर्श राज की देखरेख में अवर अभियंता रमाकांत, अशोक कुमार विभागीय कर्मचारी दिलीप कुमार, रिंकू पोरवाल, अजय कुमार निगम, इसरार खान, विमल कुमार ,लल्लन आदि मशीन को ठीक करने में जुट गये 4 घंटे के अथक प्रयासों के बाद कर्मचारियों के द्वारा ओसीबी मशीन में नई पीटी पीटी उपकरण को स्थापित कराया गया रात 9:00 बजे बिजली सप्लाई शुरू हो जाने के बाद नागरिकों ने राहत की सांस ली है ज्ञात हो कि बरसात के मौसम मैं तार टूटने तथा डिस्क तथा इंसुलेटर खराब होने के कारण बार-बार बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही हैबिजली गुल होने से उमस भरी गर्मी में नागरिक परेशानी से जूझने लगते हैं
फोटो - इनकमिंग मशीन को ठीक करने में जुटे कर्मचारी
What's Your Reaction?