प्रधानी के चुनांव में ग्राम प्रधान को बोट नही दिया तो नाले का कचडा घरो के सामने डलवा दिया।

Jul 7, 2023 - 18:47
 0  161
प्रधानी के चुनांव में ग्राम प्रधान को बोट नही दिया तो नाले का कचडा घरो के सामने डलवा दिया।

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी जालौन कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुसमरिया के मुहल्लां महादेवपुरा निवासी दिलीप कुमार,विक्की,सुखराम,परशुराम, राजाराम,रामलखन,बब्लू कुशवाहा, नन्दराम ने बताया कि उन्होने ग्राम प्रधान के चुनांव में जिस प्रत्याशी का समर्थन किया था वह हार गया था। तभी से ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह बुराई मानते हुये हम लोगो के साथ बुरा व्यवहार कर परेशान कर रहे हैं हालाकि उनका यह बर्ताव वह लोग सहते चले आ रहे थे लेकिन गत चार दिन पहले उन्होनें नाला की सफाई में निकला कचडा उनके रास्ते और दरवाजे पर डाल दिया है जिससे सभी का रास्ता तो बन्द हो ही गया है साथ ही कचडे से दुर्गन्ध भी उठ रही है जिससे वह परेशान है। ग्रामीणो की माने तो वह लोग अपनी परेशानी की शिकायत तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक कर चुके है लेकिन समस्या का कोई हल नही निकला है।ग्राम प्रधान की प्रताड़ना से परेशान ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि अगर शीघ्र ही उनके दरवाजो से कचडा न हटा तो वह पलायन करने को विवश होगे जिसकी जिम्मेदारी प्रधान के साथ प्रशासन की भी होगी हालाकि इस कदम से पहले वह जनता दरबार में जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी दबंग ग्राम प्रधान की करतूत की जानकारी देना चाहते हैं।वही पँचायत सचिव सतीश के अनुसार ग्रामीणो की परेशानी जायज है पर कचडा गीला है इस लिये नहीं उठाया जा सका है सूखते ही उसे हटा लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow