आईटीआई कॉलेज में घट रही छात्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए आईटीआई प्रशासन ने एसडीएम से मांगा सहयोग

Aug 1, 2024 - 07:45
 0  154
आईटीआई कॉलेज में घट रही छात्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए आईटीआई प्रशासन ने एसडीएम से मांगा सहयोग

कोंच (जालौन) - नगर स्थित राजकीय आई टी आई कॉलेज में निरन्तर घट रही छात्रों को संख्या को बड़ाने के लिए आई टी आई के प्रधानाचार्य ने एसडीएम से मिलकर सहयोग मांगा उन्होंने तीन नई ट्रेड बड़ाये जाने की जानकारी एसडीएम को दी।

नगर में स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में 12 रेगुलर ट्रेडे है जिनमें फिटर टर्नर इलेक्ट्रिशियन मेकैनिकल पेंटर जनरल मेकैनिकल डीजल बेल्डर पेंटर फैशन डिजाइनर कॉसमेटोलॉजी आदि है इस वर्ष निजी कम्पनी टाटा के द्वारा भी तीन नई ट्रेडे एडवांस सीएनजी मशीनिंग टेक्नीशियन मैन्युफैक्चरिंग प्रेसीसिंग कंट्रोल एंड ऑटो मैसिन तथा मशीन मोटर व्हीकल शुरू हुई है इन तीनों ट्रेडों के कुल 88 सीटे आई टी आई को मिली है लेकिन उन्हें अभी तक पढ़ाने के लिए विद्यार्थी नही मिले है कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या बड़ाने के लिए बुधवार को प्रधानाचार्य रमेश कुमार अपने स्टाफ के साथ एसडीएम ज्योति सिंह से मिले और उनसे छात्रों के प्रवेश दिलाने का सहयोग मांगा एसडीएम ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह हर सम्भव कोशिश छात्रों की संख्या बड़ाने में करेंगी आईटीआई के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि अभी उनके कॉलेज में 400 छात्र पंजीकृत है 4 अध्यापक एवं एक आउटसोर्सिंग अध्यापक है अध्यापकों के कुछ पद अभी भी रिक्त है बड़ाई गयी तीन नई ट्रेडों के 88 सीटों के लिए प्रवेश की अतिंम तिथि 4 अगस्त है उन्होंने छात्रों से प्रवेश लेने की भी अपील की है इस दौरान हर गोबिंद सिंह अजय पाल सिंह अनुरुद्ध सिंह आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow