फाल्ट होने से जमीन पर गिरी जर्जर विधुत लाइन

Jun 14, 2023 - 17:45
 0  111
फाल्ट होने से जमीन पर गिरी जर्जर विधुत लाइन

कोंच(जालौन) नगर में विधुत विभाग द्वारा कई बर्ष पूर्व एल्युमीनियम विधुत तार की लाइन बिछाई गई थी लेकिन एक निश्चित समय बीत जाने के बाद भी उक्त लाइन को बदला नहीं गया और बिछी हुई लाइन जर्जर अवस्था मे पहुंच गई जरा सा भी फाल्ट होने पर जर्जर विधुत तार टूटकर जमीन पर धड़ाम हो जाते है ऐसा ही एक मामला मुहल्ला जवाहर नगर नईबस्ती में डॉ वृजमोहन राठौर के क्लीनिक के सामने वाली गली में देखने को मिला जब विभाग द्वारा विछाई गयी मैंन लाइन में तीन जगह से फाल्ट हुआ और जर्जर बिधुत लाइन जमीन पर आकर गिर पड़ी लेकिन इस टूटी हुई लाइन से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जबकि विभाग द्वारा मुहल्लेवासियों को जर्जर लाइन बदलने का आश्वासन दिया जा चुका है लेकिन उदासीनता के चलते जर्जर विधुत लाइन को अभी तक नहीं बदला जा सका जिस पर मुहल्लेवासियों ने दिन वुधवार को उपजिलाधिकारी अंगद यादव को शिकायती पत्र देते हुए अभिलंब जर्जर विधुत लाइन को बदलवाने की मांग की है इस अवसर पर महेश चंद्र सोनी विनय दुबे जगजीवनराम प्रमोद अग्रवाल राहुल गुप्ता आशीष कुमार मनीष अमरचंद्र सोनी पंकज उज्ज्वल सहित तमाम मुहल्लेवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow