प्रत्येक गुरुवार को पुलिस प्रशासन, राजस्व अधिकारी चकरोड,आबादी, चारागाह की जमीन चिन्हित कर अवैध कब्जों को हटाने के लिए करें कार्यवाही
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। जनपद के जिलाधिकारी डॉ इन्द्र मणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जनपद में विभिन्न स्तर पर अधिकांशत प्राप्त होने वाली राजस्व विभाग की कब्जा आदि की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा संबंधी शिकायतों /मामलों का निस्तारण आगामी 01 अगस्त से अभियान चलाकर संबंधित थाना पुलिस, तहसीलदार, नायब तहसीलदार टीमों का गठन कर प्राप्त शिकायतों के ग्रामों में पहुंचकर स्थलीय परीक्षण करते हुए मामलों का निस्तारण करें, उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी को अनावश्यक परेशान न किया जाए और कार्यवाही नियमानुसार पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें।
बताते चलें कि जिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि जो भी कार्यवाही की जाए उनकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई जाए तथा संबंधित पक्षों को पूरी तरह सुना जाए और उनके हस्ताक्षर भी कार्यवाही पर कराए जाएं जिससे किसी प्रकार का कोई दोषारोपण न हो। उन्होंने कहा कि यदि नियमानुसार कार्यवाही के उपरांत भी किसी पक्ष द्वारा कोई अशांत भंग की स्थिति उत्पन्न की जाती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाए।
ज्ञात हो कि बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?