शिकायत करने से नाराज कोटेदार ने की मारपीट

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासिनी बिमला महेश और राजू ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि घटना दिनांक 31 जुलाई 2024 सुबह करीब सुबह 10 बजे की है जब हम लोग अपने राशन कार्ड खाधान्न लेने कोटेदार राजेन्द्र कुमार शिवहरे के पास गए तो कोटेदार ने राशन सामग्री देने से मना कर दिया और गाली गलौच करने लगा इतना ही नहीं मेरे साथ हांथापाई भी की कोटेदार ने सुबह 9 बजे महेश यादव व राजू का भी अंगूठा तो लगवा लिया लेकिन राशन सामग्री नहीं दी कार्ड धारकों ने एस डी एम से उक्त कोटेदार के खिलाफ समुचित कार्यवाही की मांग की है
कोटेदार का कार्ड धारकों के साथ मारपीट का बी डी ओ हुआ वायरल
कोंच( जालौन) ग्राम भदेवरा कोटेदार राजेन्द्र शिवहरे से परेशान राशन कार्ड धारकों ने दिनांक 30 जुलाई 2024 को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जांच हेतु एस डी एम व नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह ग्राम भदेवरा पहुंचे थे जिससे कोटेदार क्षुब्ध हो गया और अगले दिन खाद्य सामग्री लेने गए कार्ड धारकों के साथ कोटेदार द्वारा गाली गलौच कर मारपीट की गई जिसका बी डी ओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है अब ऐसे में सक्षम अधिकारियों द्वारा कोटेदार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही नहीं की जाती है तो यह अंदाज लगाना मुश्किल नहीं होगा कि कोटेदार और अधिकारियों के बीच कुछ न कुछ दाल में काला जरूर है और यह संदेश उन तमाम कोटेदारों को बढ़ावा देने के लिए काफी होगा अब देखना है कि सक्षम अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही कोटेदार के विरुद्ध अमल में लायी जाती है।
What's Your Reaction?






