जिला अस्पताल के औषधि काउंटर पर मरीज़ों को बांटी जा रही एक्सपायरी डेट की दबाईयां
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन)। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी यह भी गौर नहीं करते है कि दवा काउंटर पर मरीजों को एक्सपायरी डेट दवायें भी काउंटर पर तैनात कर्मचारियों द्वारा बांटी जा रही है जबकि ऐसी दवाओं को नष्ट करवा देने का प्राविधान है।
इस मामले की उस पोल खुलकर उजागर हुई जब एक मरीज ने ओपी कक्ष में पहुंच कर सर्जन के. वी. सिंह को दिखाया तो उन्होंने मरीज के पर्चे पर सरकारी दवायें लिखी जब मरीज दवा काउंटर पर दवाएं लेने पहुंचा तो वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे एक्सपायरी डेट की दवा पकड़ा दी। इस दवा की अवधि 6 जून 2023 को समाप्त हो चुकी थी।जिला अस्पताल के दवा काउंटर पर मरीजों को जीवन देने वाली दवा के नाम पर एक्सपायरी डेट दवाएं भी कर्मचारियों द्वारा धडल्ले के साथ मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही है।जिसका प्रभाव मरीज पर
क्यां पड़ सकता है यह बात तो अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी ही जान सकते है।
What's Your Reaction?