आल इंडिया कस्ट्रेक्शन वर्कर्स फेडरेशन एक्टू ने किया कलेक्ट्रेट में प्रर्दशन
0श्रममंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को किया भेंट
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) आल इंडिया कस्ट्रेक्शन वर्कर्स फेडरेशन एक्टू के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रर्दशन करते हुए श्रममंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को किया भेंट।
आल इंडिया कस्ट्रेक्शन वर्कर्स फेडरेशन एक्टू के प्रदेशीय सहसचिव का. रामसिंह चौधरी के नेतृत्व में किसान महासभा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष का. राजीव कुशवाहा, प्रमोद, भोलाशंकर, मनोज, महेन्द्र कुमार, रामबाबू, रामनाथ सिंह, बालकिशुन, परमलाल, का. राजाराम वर्मा, मुन्ना, रमेशचंद्र टेलर, विनोद, सम्पूर्णनंद, सुशील, शिवबालक, चंद्रप्रकाश, रामप्रकाश आदि ने प्रदेश सरकार के श्रममंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भेंट करते हुए बताया कि बोर्ड की बेवसाइट पिछले लम्बे समय से बंद की गयी है जिससे श्रमिकों के पंजीकरण, नवीनीकरण, कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन नहीं हो पा रहे है।अपर व उप श्रमायुक्त कार्यालयों में निर्माण श्रमिकों के वैलफेयर से सम्बंधित सैकड़ों केश पेंडिंग हितलाभ के रूप में पड़े हुए है। इन पर कोई कार्य नहीं हो रहा है।का. रामसिंह चौधरी ने बताया कि प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में लेवर अड्डा है लेकिन उन पर श्रमिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है तथा बीओसी बोर्ड द्वारा उन लेबर अड्डौ पर सर्वे कराया जाये और उन पर टिन सैड़, पेयजल तथा सुलभ शौचालयों की ब्यवस्था की जायें। इसके साथ ही अन्य मांगों को भी शामिल किया गया है।
What's Your Reaction?