रजिस्ट्रारी आफिस में फाइलों की छेड़खानी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन ) जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में स्थित सब रजिस्ट्रार आफिस तो वैसे भी दलाली एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे में सुर्खियों में चर्चित बना रहता है।
आज मंगलवार को रजिस्ट्रारी कार्यालय में दबंग लोगों द्वारा चैम्बर परिसर के अंदर फाइलों को आगे पीछे करने को लेकर बबाल खड़ा हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात-घूंसे तक चलने लगे।आखिर में रजिस्ट्रारी आफिस में बैठने वालों को लोगों घटना की जानकारी मिली तो लोगों ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करवाया।
What's Your Reaction?






