ढाला जल जाने से 30 हजार का हुआ नुकसान
कोंच (जालौन) आराजी लेन कर्बला के पास चाय का ढाला रखकर अपनी रोजी रोटी चलाता है लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति को उसकी रोजी रोटी रास नहीं आयी और उसके ढाला में आग लगा दी जिससे गरीब का ढाला जलकर खाक हो गया और उसका लगभग 30 हजार रुपये का नुकसान हो गया
मामला दिनांक 12/13 जनवरी 2025 की रात्रि का है जब भगत सिंह नगर निवासी बड़े पुत्र सलीम आराजी लेन कर्बला के पास चाय का ढाला को बंद कर घर चला आया तभी रात्रि लगभग 2 बजे किसी ने उसे सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ढाले में आग लगा दी गयी है जब वह तुरन्त ही अपने पुत्र के साथ मौके पर पहुंचा और जब तक आग बुझाता तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस व खेड़ा चौकी को दी गयी उक्त के सम्बंध में दिन सोमवार को बड़े ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?