डांक कांवड़ के साथ-साथ अन्य कांवड़ियों ने किया बम भोले के जयकारों के साथ जलाभिषेक

Aug 12, 2024 - 17:04
 0  118
डांक कांवड़ के साथ-साथ अन्य कांवड़ियों ने किया बम भोले के जयकारों के साथ जलाभिषेक

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम इटावा:-  संपूर्ण देश में एकमात्र पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र महासंगम तीर्थ क्षेत्र में यमुना-चंबल के पवित्र संगम पर स्थित भरेह के महाकाल भारेश्वर मंदिर पर आज श्रावण मास के चौथे सोमवार को कावड़ियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। 

बताते चले कि यमुना चंबल के पवित्र संगम पर पर स्थित महाकाल बालेश्वर मंदिर पर आज सुबह से ही डाक कांवड़ियों के साथ साथ अन्य कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने महाकाल का जलाभिषेक करना शुरू कर दिया जो खबर लिखे जाने तक अनवरत चल रहा है और आशा व्यक्त की जा रही है कि यह लंबी-लंबी कतारें शाम तक लगीं रहेगीं, वहीं महाकाल पर भारी भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी प्रीति सेंगर बराबर व्यवस्थाओं को देख रहीं हैं वहीं चकरनगर उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया भी मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुँचे, इसके साथ-साथ भरेह ग्राम प्रधान राघवेन्द्र सिंह सेंगर, डीलर सरमन सिंह सेंगर के साथ साथ तमाम कार्यकारिणी के सदस्य व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं इसके साथ साथ मंदिर के महंत चंबल गिरि ने बताया कि प्रतिवर्ष की अपेक्षाकृत आज अधिक भीड़ है और अंतिम सोमवार और भी अधिक भीषण भीड़ के साथ संपन्न होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow