निशुल्क शिक्षा और संस्कार के लिए शुरू हुआ सरस्वती संस्कार केंद्र

कोंच (जालौन) विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर ने कंजड़ बाबा के पास तिलक नगर आचार्या सरोज खरे के आवास मे अपना प्रकल्प सरस्वती संस्कार केंद्र का किया शुभारम्भ जिसमे गरीब छात्र / छात्राओ को निशुल्क शिक्षा के साथ संस्कार भी प्राप्त होंगे
संस्कार केंद्र के शुभारम्भ मे मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूरनलाल प्रजापति, नगर प्रचारक शुभम जी विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सोनी लला, सभासद रविकांत कुशवाहा मौजूद रहे
संस्कार केंद्र के शुभारम्भ मे 20 छात्र-छात्राए उपस्थित रहे
विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने बताया कि नगर मे संस्कार केंद्र विद्या भारती के योजना के अनुसार खोला गया जिसमे ग़रीव, आभावग्रस्त बच्चो को निशुल्क शिक्षा मिलेगी एबं पठन पाठन हेतु जो भी जरूरते होंगी बो समाज के सहयोग से पूरी होंगी एबं बहुत जल्द ही एक और संस्कार केंद्र नगर के पास खोलने की योजना है
सभी अतिथियों ने बच्चो को शुभाशीष देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और संस्कार केंद्र सुचारु रूप से चले इसके लिए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया
इस अबसर पर संस्कार केंद्र प्रभारी सरोज खरे, विद्यालय के शिशु वाटिका प्रभारी नरेंद्र सिंह, वेदप्रकाश निरंजन, पूजा राठौर, आनन्द भरजद्वाज, शैलेन्द्र यादव, विवेक तिवारी, विजय खरे, श्याम जी खरे, राम जी, सहित वार्डवासी मौजूद रहे
अंत मे सभी का आभार प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






