वेस्ट लेंड संरक्षण वन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Aug 13, 2024 - 17:34
 0  55
वेस्ट लेंड संरक्षण वन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम डांग खजुरी बन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मड़इयन में पर्यावरण बन एवं जलवायु परिवर्तन बिभाग जालौन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ महा अभियान का संदेश देते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में सर्व प्रथम आये हुए अतिथियों का बन बिभाग द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि जंगल को धरती का फेफड़ा कहा जाता है क्योंकि यही जंगल बातावरण में फैले कार्बन ड्राई ऑक्साइड को ग्रहण कर ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते है इस आधार पर कहें तो बेट लैंड्स धरती के लिए गुर्दे का काम काम करते हैं और यह गंदे पानी को स्वच्छ पानी में भी तब्दील करता है इसका उपयोग उपयोग लायक पानी का एक बड़ा स्रोत होने के साथ साथ बाढ़ से बचने में भी मानव समाज की सहायता करते हैं और इंसानी दुनिया के बने रहने में योगदान के साथ ये जलीय जीबन का आधार है इसी लिये लोक गीत संगीत कविताओं और फिल्मी गानों में भी पानी तालाब पोखर नदी इत्यादि का जिक्र बार बार किया जाता है वेट लैंड्स का मतलब है नम भूमि या आद्र भूमि जो पानी से सराबोर हो जहां सालभर या साल के कुछ महीने यहां पानी भरा रहता है इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पेड़ लगाकर हरित क्रांति का संदेश दिया और उपस्थित जनसमूह से एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आह्वाहन किया इस दौरान सुनील शर्मा ग्राम प्रधान सहित बन क्षेत्राधिकारी पंकज भानु सिंह उप क्षेत्रीय बनाधिकारी हेमंत कुमार रामदास अहिरवार बन दरोगा राकेश कुमार खुशीराम बन रक्षक दुर्गेश कुमार धुरब राम माली साबिर खां सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow