05 लीटर अवैध कच्ची शराब संग पकड़ा गया अभियुक्त

Apr 29, 2024 - 17:31
 0  59
05 लीटर अवैध कच्ची शराब संग पकड़ा गया अभियुक्त

कोंच(एट) थाना एट के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव अपने हमराही कांस्टेविल के साथ शांति व्यबस्था जुर्म जरायम रोको अभियान के तहत गस्त पर ग्राम में मामूर थे तभी सड़क किनारे खड़े एक युबक पर पुलिस की नजर पड़ी जिससे वहां पर खड़े होने का कारण पूंछा तो उक्त सकपका गया और पुलिस को शक होने पर उक्त की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब वरामद हुई पुलिस द्वारा उक्त का नाम पूंछे जाने पर उसने अपना नाम राजेश उर्फ राजू पुत्र स्व.हरचरण निवासी ग्राम धमसेनी बताया जिसे पुलिस पकड़ कर थाने ले आयी जहां पर पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 96/24 धारा 60 आवकारी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर चालान कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow