एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने चलाया चेकिंग अभियान
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी के पर्व को दृष्टिगत रखकर वुधवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के द्वारा आधा दर्जन प्रतिष्ठानो से खाद्य पदार्थों के नमूने भरने की कार्रवाई की गई है।चेकिंग अभियान की खबर सुनकर कई मिलावट खोर दुकानदार अपने-अपने शटर गिराकर रफू चक्कर हो गए।उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह सहायक आयुक्त खाद्य जतिन प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों कन्हैया लाल, सुनील कुमार, महेश प्रसाद,की संयुक्त टीम ने जुलैहटी मार्केट, फुल पावर चौराहे मुख्य बाजार टरननगंज में औचक निरीक्षण करके रशीद मंसूरी फुल पावर चौराहा की दुकान से सोन पापड़ी का नमूना, मुकीम अंसारी जुलेहटी मार्केट की दुकान से मैदे का नमूना, इरफान जुलैहटी मार्केट की दुकान से रसृक का नमूना, जावेद जुलैहटी की दुकान से पनीर का नमूना,कल्लू जुलेहटी की दुकान से गुजिया का नमूना तथा कालपी रोड में दुगपाल सिंह का दूध का नमूना भरा गया।विभाग के तहसील अधिकारी कंहैयालाल ने बताया कि सभी नमूनों को भरकर राजकीय प्रयोगशाला में परीक्षण करने के लिए भेज दिया जायेगा है। उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा की प्रतिष्ठा में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। गंदगी या अखाद्य पदार्थों का अपमिश्रण ना करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मिलावट पाए जाने पर दोषी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग की खबर सुनकर कई दुकानदार अपने-अपने शटर गिराकर रफूचक्कर हो गए। टीम के जाने के बाद दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलकर बैठ गए
What's Your Reaction?