अपर जिलाधिकारी संजय सिंह ने नगर पालिका कोंच का किया औचक निरीक्षण

अमित गुप्ता
उरई जालौन
कोंच जालौन। अपर जिलाधिकारी संजय सिंह द्वारा आज नगर पालिका परिषद कोंच का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। पाया गया कि कई आवेदन पत्र रजिस्टर में दर्ज नहीं किए गए थे। उपजिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी आवेदन पत्रों को रजिस्टर में अंकित किया जाए और समय सीमा के भीतर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
गृह कर, हाउस टेक्स रजिस्टर और नकल रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया। यह पाया गया कि नकल रजिस्टर में नकल एक सप्ताह में जारी की गई है। साथ ही, नामान्तरण पत्रावलियों की समीक्षा से यह बात सामने आई कि नामान्तरण आदेश के लगभग 2-3 माह बाद दर्ज किए जा रहे हैं। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी पत्रावली पर आदेश होने के बाद अनावश्यक विलंब न किया जाये।
वारिस के दृष्टिगत, अपर जिलाधिकारी ने जल भराव की स्थिति को ठीक करने के लिए नाली और नाले की सफाई नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि नया पटेल नगर नाला बनने के प्रस्तावित योजना के तहत, इसके निर्माण के बाद वारिस के मौसम में जल भराव की समस्या समाप्त हो जाएगी।
अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक कार्य दिवस में समय पर उपस्थित रहें और जनसामान्य की शिकायतों और आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। नगर पालिका परिसर में पार्किंग की व्यवस्था करने और अधिकारियों के दूरभाष नंबर बड़े अक्षरों में लिखवाने की भी सलाह दी गई, जिससे जनसामान्य को सुविधा हो सके।
यह निरीक्षण और निर्देश नगर पालिका परिषद कोंच की कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।
What's Your Reaction?






